
जमशेदपुर: लौहनगरी को नशामुक्त बनाने के लिए जमशेदपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उलीडीह ओपी क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम ने ऑटो (टेम्पो) के जरिए शहर के विभिन्न कोनों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले तीन शातिर अपराधियों को दबोच लिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।
गुप्त सूचना पर बिछाया गया जाल
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को पुख्ता गुप्त सूचना मिली थी कि उलीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ युवक एक टेम्पो का इस्तेमाल कर घूम-घूम कर ब्राउन शुगर की पुड़िया बेच रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और क्षेत्र में सघन जांच अभियान (चेकिंग) शुरू कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त और पटना कनेक्शन
जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध टेम्पो को रोका, जिसमें सवार तीन युवकों की तलाशी ली गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सुशांत साव,अंशु कुमार (मूल निवासी: पटना, बिहार) और पंकज साव हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार अंशु कुमार खास तौर पर पटना से जमशेदपुर आकर यहां के स्थानीय तस्कर पंकज साव के साथ मिलकर नशे का नेटवर्क चला रहा था। ये लोग पुलिस की नजरों से बचने के लिए सवारी ढोने वाले ऑटो का इस्तेमाल तस्करी के लिए करते थे।
ब्राउन शुगर और सामान की बरामदगी
पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी बाजार में अच्छी-खासी कीमत आंकी जा रही है। पुलिस अब इन तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे यह नशा कहां से लाते थे और शहर में किन-किन ‘अड्डों’ पर इसकी सप्लाई करते थे।
सिटी एसपी की सख्त चेतावनी
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा नशे के कारोबारियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार’ लगातार जारी रहेगा। शहर के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उलीडीह में हुई यह गिरफ्तारी इसी अभियान की एक कड़ी है।पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
