
जमशेदपुर: शहर में सक्रिय छिनतई करने वाले गिरोह के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। आजाद नगर थाना अंतर्गत विगत 6 जनवरी को हुई महिला से बैग छिनतई की घटना का पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक विधि विरुद्ध किशोर को भी हिरासत में लिया है।
बाजार में हुई थी वारदात
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 6 जनवरी को आजाद नगर निवासी सबा परवीन जब बाजार गई थीं, तभी दो बाइक सवार युवकों ने तेजी से उनका पीछा किया और झपट्टा मारकर उनका बैग छिनकर फरार हो गए। इस बैग में नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। सबा परवीन द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की।
गिरफ्तारी और बरामदगी
सिटी एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से अपराधियों का पीछा किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस घटना में इमरान आलम ,मोहम्मद वकील और एक नाबालिग (हिरासत में) लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सबा परवीन से छीने गए बैग के साथ-साथ अन्य सामग्री भी बरामद कर ली है। जांच में यह भी पता चला है कि यह गिरोह शहर के सुनसान इलाकों और बाजारों में महिलाओं को निशाना बनाता था।
सिटी एसपी ने दी कड़ी चेतावनी
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि शहर में अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा आजाद नगर की इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। छीने गए सामानों की बरामदगी भी कर ली गई है। हम शहरवासियों को आश्वस्त करते हैं कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार इमरान आलम और मोहम्मद वकील को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
