
जमशेदपुर: लौहनगरी में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ‘एंटी क्राइम चेकिंग’ अभियान के दौरान आजाद नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार सुबह पुलिस ने पारडीह मुख्य सड़क पर चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि समय रहते हुई इस गिरफ्तारी से शहर में लूटपाट की एक संभावित बड़ी घटना टल गई है।
पुलिस को देखते ही भागने लगा आरोपी
जानकारी के अनुसार, आजाद नगर थाना पुलिस आज सुबह पारडीह मुख्य मार्ग पर वाहनों की सघन जांच (एंटी क्राइम चेकिंग) कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस बल को देखते ही संदिग्ध स्थिति में पीछे मुड़कर भागने लगा। युवक की इस हरकत पर पुलिस को संदेह हुआ और जवानों ने उसे खदेड़कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया।
लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
जब पुलिस ने पकड़े गए युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से हथियार बरामद हुआ। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल (अवैध),एक जिंदा गोली (कारतूस) मिला है।
अपराधिक इतिहास और लूट की योजना
गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोहम्मद फयाज आलम के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि फयाज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है।सिटी एसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि फयाज आलम किसी बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ घूम रहा था। पुलिस की मुस्तैदी के कारण उसे वारदात से पहले ही पकड़ लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सिटी एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में इसी तरह की ‘एंटी क्राइम चेकिंग’ जारी रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि फयाज को यह हथियार कहाँ से सप्लाई किया गया था और उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
