
जमशेदपुर: शहर के वाहन प्रेमियों और नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। रविवार को बिष्टुपुर स्थित ईईडीएफ तालतल्ला ग्राउंड में दो दिवसीय ‘एसबीआई ऑटो एक्सपो 2026’ का भव्य उद्घाटन हुआ।
सीजीएम नीरज कुमार पांडा ने किया उद्घाटन
एक्सपो का विधिवत उद्घाटन एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक नीरज कुमार पांडा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को न केवल बेहतरीन बैंकिंग सुविधाएं देना है, बल्कि उनके सपनों की कार या बाइक खरीदने की प्रक्रिया को भी सरल और सुलभ बनाना है।
एक ही छत के नीचे दिग्गज ब्रांड्स का जमावड़ा
इस दो दिवसीय एक्सपो में शहर की प्रमुख ऑटोमोबाइल एजेंसियों ने हिस्सा लिया है। एक्सपो में कुल 9 दिग्गज ऑटो ब्रांड्स के नए मॉडल और हालिया लॉन्च किए गए वाहन प्रदर्शित किए गए हैं।चार पहिया वाहन में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा, जीप, स्कोडा और सिट्रॉन, दो पहिया वाहन में रॉयल एनफील्ड।
ग्राहकों के लिए खास आकर्षण: तत्काल लोन और विशेष छूट
यह एक्सपो केवल प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्राहकों के लिए कई विशेष सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है।एसबीआई की टीम मौके पर ही ग्राहकों की पात्रता की जांच कर रही है और उन्हें तत्काल ‘इन-प्रिंसिपल लोन अप्रूवल’ लेटर प्रदान कर रही है।विभिन्न डीलर अपने मॉडल्स पर एक्सपो के दौरान विशेष डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दे रहे हैं। ग्राहकों को अलग-अलग शोरूम जाने की जरूरत नहीं है; वे एक ही स्थान पर विभिन्न ब्रांड्स के फीचर्स और कीमतों की तुलना कर पा रहे हैं।
ऑटो सेक्टर में आएगी तेजी
एसबीआई द्वारा ऑटो डीलरों के सहयोग से आयोजित इस पहल को शहर के व्यापारियों ने भी सराहा है। जानकारों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ता है और ग्राहकों को निर्णय लेने में आसानी होती है। सोमवार को भी यह एक्सपो दर्शकों के लिए खुला रहेगा, जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई गई है।
