
जमशेदपुर: साकची स्थित सुप्रसिद्ध श्रीश्री शीतला माता मंदिर में इस वर्ष भी मां काली और काशीविश्वनाथ स्फटिकेश्वर महादेव के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। रुद्रचंडी महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ संकल्प ध्वज का पूजन कर उसे स्थापित किया गया।
कलश यात्रा के साथ 19 जनवरी से होगा भव्य शुभारंभ
इस धार्मिक महायज्ञ का औपचारिक शुभारंभ 19 जनवरी (सोमवार) को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे। कलश स्थापना के बाद से ही प्रतिदिन मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी।
अनुष्ठान का पूरा कार्यक्रम: एक नज़र में
मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 19 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। महायज्ञ के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण शुद्ध होगा, जिसका समापन 27 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ होगा।अनुष्ठान के अंतिम चरण में 28 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण होगा।
विद्वान पुरोहितों के सानिध्य में पूजन
ध्वज पूजन का कार्य पंडित अजय तिवारी और भागीरथी दुबे के नेतृत्व में पांच अन्य पुरोहितों की देखरेख में संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच ध्वज स्थापित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
समिति के सदस्य रहे मौजूद
ध्वज पूजन के इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से प्रकाश कुमार पांडेय, रविप्रकाश भगत, अखिलेश पाठक, विवेक पांडेय, राधे श्याम पांडेय, भगवती शरण गोल्डेन पांडेय, विक्की सहित मंदिर समिति के सैकड़ों सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
