
जमशेदपुर: लौहनगरी की सामाजिक संस्था जम्बू अखाड़ा द्वारा अपने संस्थापक स्वर्गीय कमल किशोर (जम्बू) जी की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मानवता की सेवा और समाज के प्रति स्वर्गीय जम्बू जी के समर्पण को याद करते हुए किया जा रहा है।
मानवीय सेवा का संकल्प: भालूबासा में जुटेगा समाज
रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार(20 जनवरी) को भालूबासा स्थित श्री श्री बजरंग विजय मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक निरंतर चलेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ना है।
प्रमुख अतिथियों से उत्साहवर्धन की अपील
जम्बू अखाड़ा समिति ने शहर के गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों से इस पुनीत कार्य में शामिल होने का विनम्र अनुरोध किया है। संस्था के संरक्षकों का मानना है कि अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति न केवल आयोजन को सफल बनाएगी, बल्कि रक्तदान करने वाले युवाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा भी प्रदान करेगी।
आयोजक एवं निवेदक
इस कार्यक्रम का सफल संचालन जम्बू अखाड़ा समिति, भालूबासा द्वारा किया जा रहा है। जम्बू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह ने इस संबंध में आमंत्रण जारी करते हुए कहा स्वर्गीय कमल किशोर (जम्बू) जी का जीवन हमेशा दूसरों की मदद के लिए समर्पित रहा। उनकी स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर हमारे अभियान को नई ऊर्जा और बल प्रदान करेगा। हम शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर रक्तदान करने की अपील करते हैं।
