
चाकुलिया:चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। सोमवार की तड़के (भोर) एक विशालकाय जंगली हाथी ने नगर पंचायत कार्यालय से सटे राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर धावा बोल दिया। हाथी ने न केवल गोदाम के शटर को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि वहां रखे सरकारी अनाज को भी नुकसान पहुंचाया।
शटर तोड़कर निकाला चावल
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र की ओर से आया था। उसने गोदाम के पास पहुंचकर अनाज की गंध पाकर शटर को अपनी सूंड से खींचकर तोड़ दिया। इसके बाद हाथी ने गोदाम के भीतर से चावल की बोरी बाहर निकाली। हाथी ने एक बोरा चावल खाया और काफी मात्रा में अनाज को जमीन पर छींट कर बर्बाद कर दिया। भोर के समय हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
इन बस्तियों में गहराया दहशत का साया
हाथी के नगर पंचायत क्षेत्र के हृदय स्थल तक पहुंच जाने से स्थानीय निवासियों में भारी डर है।हवाई पट्टी से सटी बीड़ी बस्ती, स्वर्णरेखा कॉलोनी और नागानल कॉलोनी के लोग पिछले कई दिनों से दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं।ग्रामीणों के अनुसार, हाथी वर्तमान में हवाई पट्टी क्षेत्र के घास के मैदानों और झाड़ियों के आसपास ही डेरा जमाए हुए है।
पहले भी मचा चुका है उत्पात
ज्ञात हो कि यह हाथी पिछले कई दिनों से चाकुलिया के विभिन्न रिहायशी इलाकों में घूम रहा है। इससे पहले भी इसने कई घरों और बाड़ को नुकसान पहुंचाया है। शाम ढलते ही हाथी बस्तियों की ओर रुख कर जाता है, जिससे ग्रामीणों का शाम के बाद घर से निकलना दूभर हो गया है।
वन विभाग की भूमिका पर सवाल
हाथी के लगातार रिहायशी इलाकों और सरकारी गोदामों को निशाना बनाने से वन विभाग की गश्ती टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथी को हवाई पट्टी क्षेत्र से खदेड़कर गहरे जंगलों की ओर भेजा जाए और गोदाम व घरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
