
जमशेदपुर: शहर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में बिगड़ती विधि-व्यवस्था और पैर पसारते नशा कारोबार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बर्मामाइंस मंडल) ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को मंडल अध्यक्ष रितेश झा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल बर्मामाइंस थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
15 दिनों में कार्रवाई का अल्टीमेटम
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने थाना प्रभारी को दो टूक लहजे में चेतावनी देते हुए कहा बर्मामाइंस क्षेत्र में नशे का कारोबार युवाओं के भविष्य को निगल रहा है। यदि पुलिस अगले 15 दिनों के भीतर नशा माफियाओं पर नकेल नहीं कसती है, तो भारतीय जनता पार्टी पूरे क्षेत्र में वृहद आंदोलन छेड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
“विधि-व्यवस्था भगवान भरोसे”: रामबाबू तिवारी
पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने भी क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि आए दिन हो रही चोरी और छिनतई की घटनाओं से आम नागरिक डरे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस केवल कागजी कार्रवाई न करे, बल्कि धरातल पर अपराधियों के मन में खौफ पैदा करे।
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी के साथ विस्तार से चर्चा की और उन क्षेत्रों के बारे में बताया जहाँ नशे का कारोबार सबसे अधिक सक्रिय है। थाना प्रभारी ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस सूचनाओं के आधार पर छापेमारी करेगी और विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए गश्ती बढ़ाई जाएगी।
कार्यकर्ताओं में जोश
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और बर्मामाइंस मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की और साफ किया कि वे अपने क्षेत्र को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
