गोलमुरी पुलिस लाइन में परेड रिहर्सल शुरू,24 जनवरी को गोपाल मैदान में होगा फुल ड्रेस रिहर्सल

Spread the love

जमशेदपुर : आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में मंगलवार से गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में परेड का विधिवत रिहर्सल शुरू हो गया है। कड़ाके की ठंड और सुबह की ओस के बीच जवानों और एनसीसी कैडेट्स के जज्बे ने देशप्रेम की अलख जगा दी।

रिहर्सल में शामिल हुईं विभिन्न टुकड़ियां

मंगलवार को हुए पहले दिन के रिहर्सल में विभिन्न सुरक्षा बलों और छात्र संगठनों की टुकड़ियों ने कदम से कदम मिलाकर अभ्यास किया। परेड में मुख्य रूप से जैप-6 : एक प्लाटून,जिला पुलिस बल: दो प्लाटून,जिला गृह रक्षक : एक प्लाटून,एनसीसी : ब्वॉयज और गर्ल्स विंग की टुकड़ियां,स्काउट एंड गाइड: दो प्लाटून शामिल है।

रिहर्सल का पूरा शेड्यूल

प्रशासन ने गणतंत्र दिवस तक के रिहर्सल का विस्तृत कार्यक्रम तय कर दिया है, ताकि मुख्य समारोह के दिन कोई त्रुटि न रहे। 21 जनवरी को पुलिस लाइन, गोलमुरी में अभ्यास जारी रहेगा।22 जनवरी को परेड का अभ्यास बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान (मुख्य समारोह स्थल) में स्थानांतरित हो जाएगा।24 जनवरी को गोपाल मैदान में ही ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ का आयोजन किया जाएगा। यह रिहर्सल बिल्कुल मुख्य समारोह की तर्ज पर होगा।

उपायुक्त और एसएसपी करेंगे निरीक्षण

24 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे। इस दौरान परेड की सुसज्जितता, बैंड की धुन और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया जाएगा। निरीक्षण के बाद अधिकारियों द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ताकि 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोह में प्रदर्शन त्रुटिहीन और गरिमामयी हो।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जा रही है। मुख्य समारोह स्थल गोपाल मैदान की सुरक्षा और वहां आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

More From Author

जमशेदपुर: मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार; इस बार ‘छोटी मूर्तियों’ की बढ़ी डिमांड

जमशेदपुर: परसुडीह मंडी में ₹44 लाख का बड़ा गबन; भरोसेमंद कर्मचारी ने 5 माह में मालिक को लगाया चूना, ऑडिट में खुला राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.