मरकच्चो में सनसनी: 24 घंटे से लापता मासूम का झाड़ियों में मिला शव; आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की नारेबाजी

Spread the love

मरकच्चो (कोडरमा): मरकच्चो थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से चल रही एक मासूम बच्चे की तलाश का बेहद दुखद अंत हुआ। मंगलवार को बच्चे का शव स्थानीय झाड़ियों से बरामद किया गया, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए बरीयारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

परिजनों के अनुसार, बच्चा पिछले 24 घंटे से घर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी, लेकिन मंगलवार को ग्रामीणों ने शव को झाड़ियों में देखा।

आक्रोश में सड़क पर उतरे ग्रामीण, लगा लंबा जाम

शव मिलने की खबर जैसे ही राजारायडीह और आसपास के गांवों में फैली, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने राजारायडीह के पास मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीण दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाने और शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि बच्चे की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, किसी दुर्घटना का परिणाम है या यह एक सोची-समझी हत्या है।डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद ली जा सकती है ताकि घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए जा सकें।पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि अंतिम बार बच्चे को किसके साथ देखा गया था, यह पता चल सके।

तनावपूर्ण स्थिति

फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और बहुत जल्द दोषियों का पता लगा लिया जाएगा।

More From Author

जमशेदपुर: परसुडीह मंडी में ₹44 लाख का बड़ा गबन; भरोसेमंद कर्मचारी ने 5 माह में मालिक को लगाया चूना, ऑडिट में खुला राज

जमशेदपुर: समाहरणालय में उमड़ा शिकायतों का सैलाब; एनईपी निदेशक ने सुनीं समस्याएं, जमीन और पेंशन से जुड़े मामलों पर कड़े निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.