टेल्को के युवा व्यवसायी का शव डैम के पास मिला; आत्महत्या की आशंका

Spread the love

जमशेदपुर: शहर के टेल्को खड़ंगाझार निवासी रॉनी मन्ना (उम्र लगभग 25-30 वर्ष) का शव बुधवार देर रात एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबाँकी डैम के पास एक मैदान में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह आत्महत्या का मामला है।

देर रात परिजनों ने खोजबीन की

जानकारी के अनुसार, रॉनी मन्ना बुधवार शाम लगभग 4 बजे घर से निकले थे। देर रात तक जब रॉनी वापस नहीं लौटे और उनका फोन भी नहीं उठा, तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने पर परिजन छोटाबाँकी डैम के पास पहुंचे, जहां मैदान में रॉनी का शव मिला।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर एमजीएम थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।

सल्फास की गोली और ‘अलविदा’ स्टेटस बरामद

पुलिस जांच में रॉनी मन्ना के पास से सल्फास (फास्फाइड) की गोली बरामद हुई है, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा, मृतक के मोबाइल फोन की जांच में उसके व्हाट्सएप स्टेटस पर ‘अलविदा’ लिखा हुआ भी पाया गया है, जो इस आशंका को और बल देता है।

बीमारी और परेशानी से थे ग्रसित

एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार, परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रॉनी मन्ना कुछ दिनों से काफी परेशान थे और उन्हें कई गंभीर बीमारियाँ भी थीं।मृतक रॉनी मन्ना खड़ंगाझार मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रॉनी की परेशानी और गंभीर बीमारियों का स्वरूप क्या था, जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।

More From Author

सोनम वांगचुक की अविलंब रिहाई और लद्दाख के जन-मुद्दों पर AISF का प्रदर्शन

घाटशिला उपचुनाव: सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी, DIG की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.