
जादूगोड़ा: आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर बुधवार को यूसील (UCIL) जादूगोड़ा कंपनी परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें अंतर्राज्यीय और अंतर-जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों ने लिया भाग
उपचुनाव को देखते हुए, डीआईजी किस्पोट्टा ने विशेष रूप से उन जिलों के अधिकारियों को आमंत्रित किया जिनकी सीमाएं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके से सटी हुई हैं। बैठक में पड़ोसी राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड के सीमावर्ती जिलों के अधिकारी शामिल हुए।
डीआईजी ने दिए कड़े निर्देश
बैठक के दौरान, डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।डीआईजी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अपने-अपने जिलों से सटे हुए बॉर्डर एरिया से गुजरने वाले सभी वाहनों की कड़ाई से जाँच की जाए। सीमा पार से किसी भी प्रकार के अवैध सामग्री (जैसे शराब, नशीले पदार्थ, या हथियार) अथवा अवांछित तत्वों की आवाजाही को तुरंत रोका जाए साथ ही सामूहिक प्रयासों से इस उपचुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाए।