जमशेदपुर में बिल्डर के बेटे का अपहरण, मुर्शिदाबाद से आए तीन मजदूरों पर शक — पुलिस ने अलर्ट जारी कर शुरू की व्यापक जांच

Spread the love

जमशेदपुर:जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा इलाके से गुरुवार शाम एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय बिल्डर फिरदौस के छह वर्षीय बेटे आरिश का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वारदात मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) से आए तीन मजदूरों ने अंजाम दी है।घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए कई टीमों को सक्रिय कर दिया है।

सीसीटीवी फुटेज में मजदूरों को बच्चे के साथ देखा गया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि तीनों संदिग्ध मजदूर बच्चे को साथ लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं।अपहरण की यह घटना शाम के समय की बताई जा रही है, जब बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था।सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों मजदूरों की पहचान कर ली है, लेकिन अब तक वे फरार हैं।

बच्चा एलकेजी का छात्र, परिवार में मातम का माहौल

अपहृत बच्चा आरिश, जमशेदपुर के एक नामचीन स्कूल में एलकेजी का छात्र है।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने तत्काल बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई।मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मोहल्ले के लोग भी गहरी चिंता में हैं।परिवार ने पुलिस से बच्चे की सुरक्षित और शीघ्र बरामदगी की अपील की है।

पुलिस ने शहर से लेकर सीमावर्ती इलाकों तक बढ़ाई चौकसी

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।पुलिस ने देर रात तक NH-33, चांडिल, घाटशिला, बहरागोड़ा और आदित्यपुर के इलाकों में अलर्ट जारी किया।सभी बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर सघन जांच शुरू कर दी गई है। वाहनों की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।

मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुई विशेष टीम

डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, जो मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हो गई है।उन्होंने कहा —“हमारा पहला और सबसे बड़ा लक्ष्य बच्चे को सकुशल बरामद करना है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और सभी संभावित ठिकानों की जांच जारी है।”

पुलिस को आशंका है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को मुर्शिदाबाद ले जाने की योजना पहले से बना रखी थी। फिलहाल तीनों मजदूरों के मोबाइल फोन बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में कठिनाई हो रही है।

लगातार छापेमारी और निगरानी जारी

बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में रातभर तलाशी अभियान चला रही हैं।संदिग्ध मजदूरों के ठिकानों, संपर्कों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।वहीं, आसपास के जिलों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि यदि संदिग्ध किसी अन्य क्षेत्र में प्रवेश करें तो उन्हें तुरंत पकड़ा जा सके।

More From Author

सिंहभूम डाक मंडल का सफल ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ संपन्न: 55 सुकन्या खाते खुले, 141 छात्रों ने दी प्रतियोगिता; ‘सेवा ही धर्म’ की भावना हुई स्थापित

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ की बैठक — चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के दिए सख्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.