
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले की कदमा पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी इलाके में हथियार के बल पर लोगों को डराने-धमकाने का काम करते थे।शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
गुप्त सूचना पर त्वरित छापेमारी
सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, खरकई नदी किनारे, कुछ युवकों के अवैध हथियार के साथ मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खरकई नदी के किनारे संदिग्ध स्थिति में मौजूद दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
हथियार और कारतूस बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविनाथ मछुआ और आशीष मछुआ के रूप में हुई है। दोनों शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-5, जयप्रकाश नगर, कदमा के रहने वाले हैं और रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं।तलाशी के दौरान, एक आरोपी के पास से लोहे से बना एक देसी कट्टा (पिस्तौल) और दूसरे के पास से 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
मुख्य आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास
सिटी एसपी ने जानकारी दी कि आरोपी रविनाथ मछुआ का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में अवैध शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपी हथियार के बल पर क्षेत्र में लोगों को डराने-धमकाने का काम करते थे।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान जारी रहेगा।