
जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव–2025 के मद्देनज़र दिव्यांग मतदाताओं की सहज, सुरक्षित और सुलभ भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने की।बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने, सुलभ मतदान केंद्रों की तैयारी, तथा मतदान दिवस पर सहयोगी व्यवस्थाओं जैसे वॉलंटियर की नियुक्ति और प्रशिक्षण से जुड़ी विस्तृत चर्चा की गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों एवं संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर, ब्रेल सुविधा, शौचालय, हेल्प डेस्क एवं परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान का समान अवसर और सम्मानजनक सुविधा प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि यदि किसी केंद्र पर अभी भी कुछ कमियां शेष हैं, तो सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करें ताकि कोई भी मतदाता सुगम मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं बहाल की जा चुकी हैं, और उनकी पुनर्समीक्षा भी की जा रही है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं और मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के अभियंता सहित दिव्यांगजन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में हर मतदाता, विशेषकर दिव्यांग मतदाता, गौरव और सम्मान के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।