
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को मिस एंड मिसेज झारखंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले बेहद धूमधाम और ग्लैमर के साथ आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड और फैशन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां जज और अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
बॉलीवुड की हस्तियों ने परखा टैलेंट
ग्रैंड फिनाले में जजों के पैनल में मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल और मिस वर्ल्ड 2023 के साथ डॉ. सरोज राय और डॉ. राहुल शर्मा शामिल थे। मुख्य अतिथियों के रूप में कौशल किशोर, राजेंद्र कुमार राय और प्रवीण सिन्हा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल ने इस मौके पर कहा कि राज्य में इस तरह के आयोजनों का होना झारखंड के लिए बहुत अच्छी बात है और यह यहाँ की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है।
मिसेज कैटेगरी में जमशेदपुर ने मारी बाजी
प्रतियोगिता की मिसेज कैटेगरी में जमशेदपुर की आशिमा कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और मिसेज झारखंड का खिताब अपने नाम किया। वहीं, रांची की अपूर्वा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि रांची की ही माही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
तीन राउंड में हुआ फैसला
यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट कुल तीन राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमे इंट्रोडक्शन राउंड के तहत पहले राउंड में प्रतिभागियों ने अपने व्यक्तित्व और विचारों को अच्छे से प्रस्तुत किया,ट्रेडिशनल राउंड के तहत दूसरे राउंड में सभी ने झारखंड के पारंपरिक कपड़ों में रैंप पर कैटवॉक किया, जिसने मंच पर राज्य की समृद्ध संस्कृति की छटा बिखेर दी और आखिरी में फाइनल राउंड के तहत सबसे निर्णायक राउंड सवाल-जवाब का था, जिसमें कुल 6 प्रतिभागी पहुँचीं। जजों के कठिन सवालों का जिसने सबसे प्रभावशाली और बुद्धिमानी से जवाब दिया, वही विजेता बनीं।