जमशेदपुर में बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, सिदगोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता — तीन गिरफ्तार, तीन चोरी की बाइकें बरामद

Spread the love

जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना पुलिस ने एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान एक सक्रिय बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की हैं। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।

मर्सी हॉस्पिटल गोलचक्कर के पास चेकिंग में पकड़े गए आरोपी

जानकारी के अनुसार, सिदगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मर्सी हॉस्पिटल गोलचक्कर के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक बाइक (JH 05DT-1287) पर सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोका।पुलिस द्वारा वाहन के कागजात मांगे जाने पर दोनों युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और पूछताछ में टालमटोल करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की।

दोनों आरोपी बिरसानगर के निवासी

पूछताछ में दोनों की पहचान राहुल मुखी और अजय मुखी, दोनों बिरसानगर थाना क्षेत्र के निवासी, के रूप में हुई। वाहन सत्यापन में पता चला कि यह बाइक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।गहन पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात कबूल कर ली और अपने एक अन्य साथी विकास शर्मा उर्फ बबुआ बच्चा का नाम बताया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विकास को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

तीन बाइक और स्कूटी बरामद

तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और चोरी की बाइकें तथा एक स्कूटी बरामद की है। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों आरोपी पुराने आपराधिक इतिहास वाले हैं और सिदगोड़ा, बिरसानगर, टेल्को व सीतारामडेरा थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट और मारपीट जैसे मामलों में पहले भी शामिल रह चुके हैं।

पुलिस कर रही गिरोह के नेटवर्क की जांच

सिदगोड़ा थाना पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह किन-किन इलाकों में सक्रिय था और इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह का नेटवर्क शहर के विभिन्न हिस्सों में फैला हुआ है।थाना प्रभारी ने बताया कि —तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही चोरी के अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

More From Author

रांची : जमशेदपुर की आशिमा कुमार बनीं मिसेज झारखंड विजेता

बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती की तबीयत बिगड़ी, पेट में तेज दर्द के बाद टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.