‘सिखी प्रफुल्लित है’: लुधियाना वाले भाई गुरचरण सिंह ने की जमशेदपुर के सिख समाज की प्रशंसा

Spread the love

जमशेदपुर: शहर में आयोजित एक पंथिक (धार्मिक) कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रसिद्ध प्रचारक भाई गुरचरण सिंह लुधियाना वाले ने जमशेदपुर के सिख समुदाय की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने बड़े ही प्रशंसा के साथ कहा कि झारखंड, विशेषकर जमशेदपुर शहर में, गुरु नानक देव महाराज की ‘सिखी की फुलवाड़ी’ (धर्म की बगिया) प्रफुल्लित हो रही है।

गुरु महाराज की कृपा से उत्साह

भाई गुरचरण सिंह लुधियाना वाले ने रांची और जमशेदपुर में अपने आगमन का हवाला देते हुए कहा कि यह गुरु महाराज की अपार कृपा है कि वे यहां सेवा के लिए उपस्थित हुए।शहर में एक सिख परिवार के आवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में विभिन्न सिख संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री तत्त्व हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह जी तोते, युवा सिख बीजेपी नेता, सांझी आवाज़ के संस्थापक एवं सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व प्रधान ,सरदार सतबीर सिंह सोमू,सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह,पूर्व महासचिव इंद्रजीत सिंह इंदर,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार नानक सिंह उद्यमी चंचल सिंह भाटिया, इंद्रजीत सिंह बिंद्रा, कंवलजीत सिंह बिंद्रा, त्रिलोक सिंह, रविन्द्र सिंह बिंद्रा, चरणजीत सिंह त्रेहान, देविंदर भाटिया (राजा) आदि उपस्थित थे।इन सभी ने मिलकर भाई गुरचरण सिंह जी, उनकी धर्मपत्नी और साथ आए साथियों को शॉल भेंट कर और फूलों से उनका अभिनंदन किया।

शहर के पंथिक कार्यक्रमों पर चर्चा

इस अवसर पर विभिन्न सिख नेताओं ने शहर के पंथिक आयोजनों और गतिविधियों के बारे में भाई गुरचरण सिंह को विस्तार से जानकारी दी।सरदार इंद्रजीत सिंह ने पटना साहिब से निकली शहीदी जागृति यात्रा के संबंध में जानकारी साझा की।सरदार गुरमीत सिंह जी तोते ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब द्वारा निकाली गई जागृति यात्रा का शहर में आगमन तथा सिखों के उत्साह, एकता और पंथिक मर्यादा की जानकारी दी।सरदार सतबीर सिंह सोमू ने विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों और शहर के दो बड़े नगर कीर्तनों के बारे में भी जानकारी दी।भाई गुरचरण सिंह ने सिख समाज की एकजुटता और धर्म के प्रति उनकी श्रद्धा को देखकर संतोष व्यक्त किया।

More From Author

जमशेदपुर अपहरण कांड: बिष्टुपुर पुलिस ने मुर्शिदाबाद से ठेकेदार के बेटे को सकुशल किया बरामद, एक गिरफ्तार

झारखंड-ओडिशा सीमा पर हाथियों का कहर जारी: 29 जंगली हाथियों के झुंड के हमले में युवक की दर्दनाक मौत, भाभी ने पाइप में छिपकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.