
मनोहरपुर । मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलबोंगा गांव में शनिवार देर रात नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दर्जनों की संख्या में आए नक्सलियों ने गांव में स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर के महत्वपूर्ण उपकरणों को जलाकर पूरी तरह से खाक कर दिया।
देर रात दिया वारदात को अंजाम
यह घटना शनिवार देर रात लगभग 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्जनों की संख्या में नक्सली कोलबोंगा गांव के मोबाइल टावर स्थल पर आ धमके।नक्सलियों ने टावर के समीप स्थित डीजी (डीजल जेनरेटर), बैटरी सेट, विद्युत तार और अन्य संवेदनशील उपकरणों को निशाना बनाया। उन्होंने पुआल (पुआल) और लकड़ियों की मदद से आग लगाई, जिससे टावर के सभी उपकरण जलकर नष्ट हो गए।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस नक्सली कार्रवाई के कारण न केवल कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है, बल्कि पूरे जराइकेला और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल फैल गया है। टावर जलने के कारण इलाके में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे ग्रामीण संचार संकट का सामना कर रहे हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में दबिश दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह वारदात किस नक्सली संगठन ने की है और इसके पीछे क्या मकसद था।
