जमशेदपुर: ‘सड़क पर गंदा पानी, घर के सामने बदबू’ – उलीडीह में फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा; विधायक सरयू राय और निगम के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी रोड नंबर-5 में रविवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश सड़कों पर आ गया। कॉलोनी की सड़कों पर नालों का गंदा पानी बहने से तंग आकर सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर मानगो नगर निगम और स्थानीय विधायक सरयू राय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने “सरयू राय मुर्दाबाद” और “मानगो नगर निगम हाय-हाय” के नारे लगाए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

हर बार सिर्फ आश्वासन, कार्रवाई नहीं

कॉलोनीवासियों ने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है। नाले का गंदा पानी सड़क पर फैलकर बह रहा है, जिससे घरों के सामने लगातार भयंकर बदबू और गंदगी का माहौल बना हुआ है।एक निवासी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमने कई बार मानगो नगर निगम के अधिकारियों और स्थानीय विधायक सरयू राय से लिखित और मौखिक शिकायत की है, लेकिन हमें हर बार सिर्फ आश्वासन मिला है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।”

डेंगू-मलेरिया का डर और मुश्किल आवाजाही

लोगों ने बताया कि गंदे पानी के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर फिसलन होने से बच्चे और बुजुर्ग फिसल कर गिर जाते हैं, वहीं खुले में जमा पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप कई गुना बढ़ गया है।महिलाओं ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है, और कई बार मोटरसाइकिलें फिसलकर गिर जाती हैं। बदहाली इस कदर है कि लोग गली में चप्पल निकालकर चलने को मजबूर हैं। गंदे पानी और मच्छरों के कारण गली-मोहल्लों में डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का डर मंडरा रहा है।

पर्व से पहले समाधान न होने पर घेराव की चेतावनी

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल थे। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्व हैं, जिनमें सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी।लोगों ने स्पष्ट कहा कि अगर जल्द ही नाले की सफाई और निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो कॉलोनीवासी मानगो नगर निगम कार्यालय और विधायक आवास का घेराव करने को मजबूर होंगे।

More From Author

मनोहरपुर: जराइकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों का तांडव, एयरटेल मोबाइल टावर के उपकरण जलाकर खाक

दलमा में वन विभाग का नवाचार: हिरण पार्क में नया शेड, कुत्तों के लिए आश्रय गृह और अबुआ हाथी ऐप का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.