सिंहभूम चैंबर का दीपावली ट्रेड फेयर सफलता के साथ संपन्न, महिला उद्यमियों को मिला मंच

Spread the love

जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आयोजित दीपावली ट्रेड फेयर का सफल समापन हो गया। महिला उद्यमिता प्रोत्साहन और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को समर्पित इस मेले में दो दिनों तक बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की और स्थानीय उत्पादों को सराहा।

मीरा मुंडा और सुधा गुप्ता ने बढ़ाया स्टॉल धारकों का उत्साह

मेले के समापन अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी श्रीमती मीरा मुंडा, प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा गुप्ता, और शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रमेश अग्रवाल एवं श्रीमती कुमुद अग्रवाल ने मेले का परिभ्रमण किया। इन अतिथियों ने स्टॉल धारकों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया।अतिथियों ने अपने संबोधन में महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने के इस प्रयास की सराहना की और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में और अधिक सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।

चैंबर ने दिया ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर

मेले के समापन पर सभी स्टॉल धारकों को चैंबर की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि चैंबर लगातार महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और कोल्हान के व्यावसायिक एवं औद्योगिक परिक्षेत्र के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने का काम कर रहा है।उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने कहा कि इस मेले के माध्यम से चैंबर का उद्देश्य महिलाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शहर की कई महिलाएं इस मंच का उपयोग कर व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, ऐसी सभी महिलाओं का चैंबर अभिवादन करता है। सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) भारत मकानी ने बताया कि इस वर्ष भी मेले को अच्छा रिस्पांस मिला है और नगरवासियों ने महिलाओं के उत्पादों को खूब सराहा है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सकारात्मक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।

स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ समापन

मेले के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर सुमन नागलिया एवं दीपक चेतानी का सकारात्मक एवं सक्रिय योगदान रहा। इसके अलावा चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, हर्ष बकरेवाल, सचिव विनोद शर्मा, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा और कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया समेत सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।मेले के अंत में चैंबर के सभी पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया और लोगों से आह्वान किया कि वे अपने विचार और व्यवहार में स्वदेशी को अपनाएं, ताकि स्थानीय उद्योग मजबूत हो सकें।

More From Author

जमशेदपुर में बड़ी कार्रवाई: धनबाद पुलिस ने हवाई फायरिंग के आरोपी आशीष सिंह राजपूत को डोबो पुल से किया गिरफ्तार, मौके पर हंगामा

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में भाजपा का ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ सम्मेलन, आदित्य साहू ने साधा झामुमो सरकार पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.