नक्सलियों ने छोटानागरा में एयरटेल मोबाइल टावर को लगाई आग, रातभर गूंजती रहीं धमाकों की आवाजें

Spread the love

गुवा । पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटा नागरा थाना क्षेत्र में बीती रात भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने बड़ी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दिया है। 13/14 अक्टूबर की मध्यरात्रि को नक्सलियों ने बहदा गांव स्थित एयरटेल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरे इलाके में संचार व्यवस्था ठप हो गई है।

डेढ़ घंटे तक तांडव, रातभर धमाकों की आवाज


ग्रामीणों के अनुसार, करीब दर्जनभर हथियारबंद नक्सली देर रात अचानक गांव पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ग्रामीणों को घरों में बंद रहने की सख्त चेतावनी दी। इसके बाद, टावर पर लगे पैनल और बैटरी उपकरणों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।कुछ ही मिनटों में टावर धधक उठा और पूरे इलाके में आग की ऊंची लपटें दिखने लगीं। आग लगने के बाद उपकरणों के जलने और फटने से रह-रहकर तेज आवाजें आती रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं। टावर के चारों ओर धुआं फैल गया और बिजली की तारें जलकर टूट गईं।

पोस्टर में ‘प्रतिशोध सप्ताह’ और बदले की चेतावनी


इस वारदात के बाद ग्रामीण पूरी रात भय के साए में रहे और डर के मारे किसी ने भी घरों से बाहर झांकने की हिम्मत नहीं की।घटनास्थल पर नक्सलियों ने कई पोस्टर और पर्चे भी छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने ‘ऑपरेशन कगार’ के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक ‘प्रतिशोध सप्ताह’ मनाने की बात कही है। पोस्टर में साफ तौर पर मारे गए अपने साथियों का बदला लेने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में कांड करने का आह्वान भी किया गया है।

महज कुछ किलोमीटर दूर था थाना और कैंप


ग्रामीणों के बीच आक्रोश और डर दोनों हैं। एक स्थानीय युवक ने बताया कि जहाँ यह घटना हुई, वहाँ से छोटानागरा थाना और एक सुरक्षा कैंप महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर हैं। इसके बावजूद नक्सली बिना किसी डर के गांव में घुस आए और डेढ़ घंटे तक तांडव मचाते रहे।एक ग्रामीण ने अपील करते हुए कहा, “नक्सली पुलिस के खिलाफ लड़ाई को जनता पर न थोपें। टावर जलाने से हमें ही परेशानी होती है, पुलिस को नहीं।”

ठप हुई ऑनलाइन क्लास और बैंकिंग


टावर जलने से बहदा गांव और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। संचार व्यवस्था ठप होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई, बैंकिंग सेवा और यूपीआई लेनदेन सब प्रभावित हो गए हैं।पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने सुबह घटनास्थल की ओर रवाना होने की तैयारी शुरू की। फिलहाल, इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

More From Author

जमशेदपुर: बच्चों की लड़ाई ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्ष के परिजनों में जमकर मारपीट, DC लाउंज सैलून में तोड़फोड़

धनबाद में प्रिंस खान गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, राजगंज में फायरिंग के दौरान जमशेदपुर का अपराधी भानू मांझी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.