
जमशेदपुर। सोमवार को साकची और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर बच्चों की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
ट्यूशन सेंटर से शुरू हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद का कारण ट्यूशन पढ़ने गए छात्रों के बीच हुई मारपीट मानी जा रही है। बच्चों की इस छोटी सी लड़ाई में जब बड़े कूद पड़े, तो मामला ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना साकची और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर करीब एक घंटे तक पुलिस-प्रशासन को अस्त-व्यस्त रही।
DC लाउंज सैलून में जमकर हुई तोड़फोड़
विवाद बढ़ने के बाद, आक्रोशित भीड़ ने बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज सैलून’ में जमकर तोड़फोड़ की।घटना के दौरान गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि बच्चों की मारपीट को छुड़ाने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया और महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। दोनों पक्ष इतने हिंसक थे कि मारपीट करते हुए वे साकची थाना गेट के समीप भी उलझ पड़े, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने कराया शांत, घायलों को भेजा अस्पताल
मामले की गंभीरता को देखते हुए साकची और बिष्टुपुर थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
