
आदित्यपुर। आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा आश्रम रोड नंबर एस/5 में रहने वाला 18 वर्षीय इंटरमीडिएट का छात्र पुष्पम राज मिश्रा बीते 29 सितंबर 2025 से रहस्यमय तरीके से लापता है। पंद्रह दिन से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
शाम को घर से निकला, वापस नहीं लौटा
पुष्पम राज मिश्रा, निरंजन मिश्रा का इकलौता पुत्र है और वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ आदित्यपुर-2 में रहता था। उनका स्थायी पता बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के पढ़वारा गांव है।परिजनों के अनुसार, पुष्पम 29 सितंबर की शाम घर से निकला था और उसके बाद से अब तक वापस नहीं लौटा। छात्र के लापता होने के बाद से परिवार पूरी तरह से टूट गया है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इकलौते बेटे के लापता होने से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस जांच शुरू, जनता से अपील
लापता होने के बाद परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो थक-हार कर उन्होंने आरआईटी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। पुष्पम राज मिश्रा इंटरमीडिएट का छात्र था और पढ़ाई में काफी होनहार बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस संवेदनशील मामले में विशेष टीम बनाकर छात्र की तलाश तेज की जाए।परिजनों को अब भी उम्मीद है कि उनका बेटा सुरक्षित लौट आएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को पुष्पम राज मिश्रा के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:8757753874 या 6201026125.
