जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलडीहा के पास मुख्य सड़क पर बीती देर रात हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह दिल दहला देने वाला हादसा तब हुआ, जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
मेला देखकर लौट रहा था युवक
मृतक की पहचान आशीष लागुरी (लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नोवामुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सरबिल के टोला हुटुबसुड का निवासी था।मिली जानकारी के अनुसार, आशीष विगत दिनों हुटुबसुड से अपनी दीदी के गांव करंजिया आया हुआ था। देर रात वह करंजिया के पास जलडीहा गांव में लगे मेला देखकर अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया।
सिर कुचला, मौके पर ही मौत
दुर्घटनास्थल हाटगम्हरिया – जैंतगढ़ एनएच-75 के किनारे स्थित जलडीहा गांव के पास बताया जा रहा है। अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी भयानक थी कि आशीष लागुरी का सिर बुरी तरह से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही, उसकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।यह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-75) भारी वाहनों के दिन-रात आवागमन के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में इस सड़क पर यात्रा करने में भय का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक आशीष लागुरी (पिता सुदर्शन लागुरी) के शव को सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना के संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देकर भागे अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
