
पोटका/पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव (45-घाटशिला) के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में, बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निरीक्षण के दौरान, रसूनचोपा पंचायत भवन के समीप बने अंतरराज्यीय चेकनाका पर एक बड़ी कार्रवाई की गई।
एसपी रूरल ने किया निरीक्षण
एसपी रूरल ने चेकनाका पर पहुँचकर पदस्थापित मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने और सघन जांच जारी रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान, एसपी ने ओडिशा के करंजिया की तरफ से आ रही एक कार को रोकने का आदेश दिया और उसकी विस्तृत चेकिंग करवाई।
कार से 10 लाख 40 हज़ार रुपये बरामद
चेकिंग के दौरान, कार की डिक्की में रखे लाल थैले से ₹10,40,000/- (दस लाख चालीस हज़ार रुपये) की बड़ी नकद राशि बरामद हुई।चेकनाका पर पदस्थापित मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कार में सवार सुमित कुमार से इन रुपयों के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वह राशि के संबंध में कोई वैध कागजात या संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिखा पाए। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मजिस्ट्रेट ने तत्काल रुपयों को जब्त कर लिया है।
एसपी रूरल ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर और इलेक्शन कमीशन के गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है, ताकि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान भी मौके पर उपस्थित थे।
