
जमशेदपुर/बोकारो: जमशेदपुर स्थित जीएसटी विभाग ने अब तक के झारखंड के सबसे बड़े जीएसटी घोटाले का खुलासा करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। बिष्टुपुर स्थित जीएसटी विभाग ने 250 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। इस मामले के मुख्य आरोपी प्रदीप कलबेलिया को बोकारो के चास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
फर्जी बिलों के नेटवर्क से होती थी धोखाधड़ी
जमशेदपुर जीएसटी के एडिशनल डायरेक्टर सार्थक सक्सेना ने इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह घोटाला पूरे झारखंड में फैला हुआ है और आरोपी का नेटवर्क फर्जी बिल बनाकर जीएसटी का घोटाला करता था। यह झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी घोटाला माना जा रहा है।सार्थक सक्सेना ने जानकारी दी कि गिरफ्तार व्यापारी प्रदीप कलबेलिया के ऊपर दो लोग हैं और उसके नीचे कई लोग हैं, जो फर्जी बिल बनाकर इस अवैध कार्य को अंजाम देते हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी
विभाग की टीम ने आरोपी प्रदीप कलबेलिया को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 50 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की है। इसके अलावा, घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।छापेमारी के दौरान जब्त की गई अन्य सामग्रियों में कंप्यूटर, मोबाइल फोन, पेनड्राइव, फर्जी चालान बुक और लैपटॉप शामिल हैं। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के कई बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है।गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रदीप कलबेलिया को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
बड़े खुलासे की संभावना
जीएसटी विभाग को जानकारी मिली है कि गिरफ्तार व्यापारी के अलावा, इस घोटाले में दो अन्य मुख्य लोग शामिल हैं जो इस पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है, जिससे इस घोटाले के पूरे झारखंड में फैले नेटवर्क का विस्तार से खुलासा होने की संभावना है।विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।
