
रांची : शहर में अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। कटहल मोड़ इलाके में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक कारोबारी राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुकान के पास खड़े कारोबारी को बनाया निशाना
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब कारोबारी राधेश्याम साहू रोज की तरह अपनी दुकान शांभवी इंटरप्राइजेज के पास खड़े थे।इसी दौरान, बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुँचे और राधेश्याम साहू को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दीं। गोली लगने से राधेश्याम साहू वहीं गिर पड़े। गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोली मारने के बाद दोनों अपराधी तत्काल मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल राधेश्याम साहू को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही, पुलिस ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए राधेश्याम के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
