
जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते हुई युवक की आत्महत्या के मामले में अब पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जिले के डीएसपी ने इस पूरी घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी ने बागबेड़ा थाना प्रभारी से जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और यह निर्देश भी दिया है कि आत्महत्या के लिए जिम्मेदार सभी परिस्थितियों का बारीकी से अध्ययन किया जाए।
आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों की होगी पड़ताल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच का मुख्य केंद्र यह पता लगाना होगा कि किन परिस्थितियों ने चिंटू कुमार नामक युवक को इतना बड़ा और गलत कदम उठाने के लिए मजबूर किया।जांच के दौरान, पुलिस मृत युवक की प्रेमिका, उसके परिवार के सदस्यों और चिंटू के दोस्तों से भी विस्तार से पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा, आत्महत्या से पहले की घटनाओं की सटीक जानकारी जुटाने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल्स और चैट रिकॉर्ड भी खंगाले जाएंगे।
सामाजिक दबाव और पारिवारिक विवाद पर फोकस
डीएसपी ने इस संबंध में कहा है कि प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामलों में अक्सर सामाजिक दबाव और पारिवारिक विवाद युवाओं को अवसाद में धकेलते हैं और उन्हें गलत कदम उठाने के लिए उकसाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि बागबेड़ा निवासी 22 वर्षीय चिंटू कुमार (जो एक पेट्रोल पंप पर काम करता था) ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चिंटू अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। लेकिन जब लड़की की मां ने शादी से इनकार कर दिया और उसकी प्रेमिका ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया, तो वह गहरे अवसाद (डिप्रेशन) में चला गया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस अब इस मामले की सभी कड़ियों को जोड़कर निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश कर रही है।
