जमशेदपुर।अधिवक्ता परिषद जमशेदपुर इकाई ने शनिवार को आशीर्वाद ओल्ड एज होम में अपने स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने वृद्धजनों के बीच फल वितरण कर उनके साथ समय बिताया और सेवा भाव का परिचय दिया।कार्यक्रम के दौरान परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता चन्द्रप्रकाश सिन्हा ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को देखकर मन भावुक हो जाता है। यह समाज के लिए एक मार्मिक संदेश है कि आज भी कई लोग अपने परिवार और बच्चों से दूर रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और समय-समय पर उनके बीच जाकर उन्हें स्नेह और सम्मान देना चाहिए।इस अवसर पर परिषद के सचिव श्रीराम सरोज, अमित सिंह, रंजना श्रीवास्तव, दिव्येन्दु मंडल, शांतनु विश्वास, सलावत महतो, सुषमा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने वृद्धजनों से बातचीत कर उनके सुख-दुःख साझा किए और उन्हें परिषद की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।अधिवक्ता परिषद ने यह भी बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर आगे भी कई सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।
- Home
- अधिवक्ता परिषद जमशेदपुर इकाई ने स्थापना दिवस पर वृद्धजनों के बीच फल वितरण किया