
मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत महादेवशाल और गोइलकेरा स्टेशन के बीच मालगाड़ी से चावल की चोरी करते हुए चार चोरों को मनोहरपुर आरपीएफ की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने मौके से 101 बोरा चावल और तीन टाटा मैजिक वाहन (दो सवारी और एक मालवाहक) भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी चक्रधरपुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
देर रात आरपीएफ की छापेमारी में हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे आरपीएफ मनोहरपुर को सूचना मिली कि महादेवशाल और गोइलकेरा के बीच किमी संख्या 348/8 के पास बीसीएन बोकारो मालगाड़ी का प्रेशर ड्रॉप खोलकर गाड़ी को रोक दिया गया है।सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी आर.के. पांडे और एसआई जे.एन. मिश्रा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। मौके पर चार चोरों को चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं, कई अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।आरपीएफ टीम ने घटनास्थल से तीन वाहनों में लदे चावल की बोरियां और जमीन पर रखे बोरे समेत कुल 101 बोरा चावल बरामद किया।
चावल चोरी का सुनियोजित प्लान था
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह चोरी पहले से सुनियोजित तरीके से की गई थी। चोरों का एक साथी पहले ही राउरकेला और बिसरा स्टेशन के बीच मालगाड़ी की बोगी में छिप गया था। जैसे ही ट्रेन महादेवशाल के पास पहुंचने वाली थी, उसी दौरान छिपे हुए चोर ने मालगाड़ी का प्रेशर ड्रॉप खोलकर ट्रेन को रोक दिया।उधर, ट्रेन रुकते ही पहले से मौके पर मौजूद अन्य चोरों ने टाटा मैजिक गाड़ियों के माध्यम से बोगी से चावल की बोरियां उतारनी शुरू कर दीं। इसी दौरान सूचना पाकर पहुंची आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार चोरों का संबंध चक्रधरपुर क्षेत्र से है और वे टाटा मैजिक गाड़ी चलाने का काम करते हैं। फिलहाल आरपीएफ टीम फरार अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेल संपत्ति की चोरी से जुड़े मामलों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
