
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलवे संपत्ति की चोरी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की कार्रवाई जारी है। आरपीएफ के जवानों ने गुरुवार को रेलवे मार्शलिंग यार्ड से चोरी करने के आरोप में जुगसलाई के दो युवक को गिरफ्तार किया था। इन दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पूछताछ पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया है।
₹3,700 से अधिक की संपत्ति बरामद
आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बदल कर्मकार और गणेश पात्रा के रूप में हुई है। आरपीएफ ने इन दोनों आरोपियों के पास से ₹3,700 रुपये से अधिक मूल्य की रेल संपत्ति बरामद की है।आरपीएफ ने बताया कि दोनों युवक रेलवे मार्शलिंग यार्ड क्षेत्र में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
दो दिन पूर्व भी हुई थी गिरफ्तारी
यह ध्यान देने योग्य है कि आरपीएफ चोरी की घटनाओं पर लगातार लगाम कस रही है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व भी आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति चोरी के एक अन्य मामले में कीताडीह के दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए निगरानी और गश्त तेज कर दी गई है और चोरी की घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
