
चक्रधरपुर: पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 23 से 26 अक्टूबर तक आद्रा मंडल से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेंगी। इसके अलावा, कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का शेड्यूल भी प्रभावित होगा।
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें: 26 अक्टूबर को मेमू पैसेंजर सेवाएं प्रभावित
आद्रा मंडल में रखरखाव कार्य के कारण 26 अक्टूबर को दो प्रमुख मेमू पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं पूरी तरह रद्द रहेंगी।
ट्रेन नंबर 68046/68045 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर): यह ट्रेन आसनसोल और आद्रा के बीच चलती है और स्थानीय यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। 26 अक्टूबर को यह पूरी तरह रद्द रहेगी, जिससे आसनसोल से आद्रा तक के यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।
ट्रेन नंबर 68077/68078 (आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर): आद्रा और भागा के बीच दौड़ने वाली यह ट्रेन भी 26 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें: यात्रा अवधि बढ़ेगी
कई लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचेंगी और शॉर्ट टर्मिनेट होकर वापस लौटेंगी। मुख्य प्रभावित ट्रेनें इस प्रकार हैं:
ट्रेन नंबर 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस): 24 अक्टूबर को यह ट्रेन झारग्राम से बोकारो स्टील सिटी तक ही सीमित रहेगी। बोकारो स्टील सिटी से धनबाद तक की सेवा पूरी तरह रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 1305/1304 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस): 24 अक्टूबर को यह ट्रेन बर्द्धमान से गोमो तक ही चलेगी और गोमो से ही वापस रवाना होगी। गोमो से हटिया तक की सेवा रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 63594/63953 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू): 23 अक्टूबर को यह ट्रेन आसनसोल से आद्रा तक ही चलेगी और आद्रा से ही वापस लौटेगी। आद्रा से पुरुलिया तक की सेवा रद्द रहेगी।
रीशेड्यूल होकर चलेंगी ये ट्रेनें: देरी से रवानगी, समय का ध्यान रखें
ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है, जिससे कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से लेट चलेंगी। इससे कनेक्टिंग ट्रेनों से चूकने का खतरा बढ़ गया है। प्रभावित ट्रेनें निम्न हैं:
ट्रेन नंबर 18184 (बक्सर-टाटा एक्सप्रेस): 26 अक्टूबर को यह ट्रेन बक्सर से डेढ़ घंटे की देरी से रवाना होगी।
धनबाद-बांकुड़ा मेमू: 26 अक्टूबर को यह ट्रेन धनबाद से 1 घंटे की देरी से खुलेगी।
खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस: 23 अक्टूबर को यह ट्रेन खड़गपुर से ढाई घंटे की देरी से चलेगी।
