
गम्हरिया। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब प्रखंड परिसर से सटे कृषि विज्ञान केंद्र के तालाब जाने वाले जंगल भरे पगडंडी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
बताया गया कि पूर्वाह्न करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने पगडंडी किनारे लाश देखी। मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।
मृतक की हुई पहचान
पुलिस को मृतक की जेब से कुछ दस्तावेज मिले, जिसके आधार पर उसकी पहचान हो पाई। मृतक की पहचान आनंद कुमार के रूप में हुई है, जो निर्मल महतो पथ, छोटा गम्हरिया का निवासी बताया गया है।मृतक के पास से अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड, एसएमएस विभाग की एक कंपनी आईडी भी मिली है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह उसी कंपनी में कार्यरत था।
मौत के कारणों की जांच शुरू
फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पुलिस अब मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह प्राकृतिक मौत है, आत्महत्या है, या हत्या का मामला है। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।
