
जमशेदपुर। प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर, मणिपाल अस्पताल ने शनिवार को जमशेदपुर के ईएम वाइपास में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों और समय पर जांच कराने की अहमियत के बारे में जागरूक करना था।
डॉ. अभय कुमार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम में यूरोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि भारत में प्रोस्टेट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन अगर इसका पता शुरुआती चरण में चल जाए तो इलाज संभव है। उन्होंने रोबोटिक सर्जरी के बारे में भी बताया और कहा कि यह एक उन्नत तकनीक है जो बेहद सटीक इलाज प्रदान करती है। मणिपाल अस्पताल इस तकनीक को हर वर्ग के मरीजों के लिए उपलब्ध करा रहा है।
कैंसर विजेताओं ने साझा किए अनुभव
इस कार्यक्रम में तीन कैंसर विजेताओं ने अपने सफल इलाज के अनुभव साझा किए। प्रोफेसर प्रनोबेश रॉय (72), के.डी.पी. सिंह (71) और तपस कुमार महतो (57) ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से उनका उपचार न केवल सफल रहा, बल्कि वह पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए। उनका उद्देश्य लोगों को सही जानकारी देकर कैंसर से जुड़े भय को दूर करना और समय पर इलाज कराने के लिए प्रेरित करना था।