
राजनगर। राजनगर प्रखंड के चालियामा-कुजु क्षेत्र में रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक तनाव का माहौल बना हुआ है। यहाँ सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति का शव बीते 15 घंटे से अधिक समय से मुख्य सड़क पर पड़ा हुआ है। मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मुआवजा और उचित सहयोग की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं।
कंपनी प्रबंधन पर संवाद न करने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि मृतक की मौत संबंधित कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है, लेकिन दुर्घटना के इतने घंटों बाद भी कंपनी प्रबंधन का कोई भी प्रतिनिधि अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है। न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी परिजनों से संवाद करने या सहयोग देने के लिए सामने आया है। कंपनी की ओर से हुई इस अनदेखी से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
थाना प्रभारी पर दबाव बनाने का आरोप
परिजनों ने स्थानीय थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि थाना प्रभारी उन पर लगातार दबाव डाल रहे हैं कि वे शव को सड़क से हटा लें और यातायात बहाल करें।परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय और मुआवजा नहीं मिलता, तब तक वे शव को नहीं हटाएँगे। इस दबाव के कारण परिजनों का गुस्सा और भी बढ़ गया है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच करने और मृतक परिवार को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन या कंपनी प्रबंधन लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सड़क पर शव पड़े होने के कारण क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
