
जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में सोमवार देर रात एक स्क्रैप टाल (कबाड़ गोदाम) में भीषण आग लग गई। दीपावली के अगले दिन लगी इस आग की लपटें काफी ऊँची उठ रही थीं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पटाखे से लगी आग की आशंका
स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही, टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की कुल छह दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं।आग इतनी विकराल थी कि दमकल कर्मियों को इस पर पूरी तरह काबू पाने में घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रारंभिक जांच में इस भीषण आग के लगने की आशंका पटाखे से जताई जा रही है, क्योंकि दीपावली के अगले दिन यह घटना हुई है।
5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, जो एक राहत की बात है। हालांकि, स्क्रैप टाल में रखे कबाड़ और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। इस आग से पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद पुलिस ने घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आग लगने की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।
