
जमशेदपुर। जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर के पास सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। यहाँ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। यह हादसा दीपावली के बाद रात के समय हुआ।
कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार में सवार चारों युवक सुरक्षित बच गए। किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है।टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर जुट गए। उन्होंने तत्काल जुगसलाई थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की
खबर मिलते ही जुगसलाई थाना की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जमा हुई भीड़ को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया। पुलिस ने तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
