
जमशेदपुर।जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में नौ वर्षीय बच्ची के साथ घाघीडीह सेंट्रल जेल में पदस्थापित कक्षपाल संजय कुमार द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है ।
घटना के बाद भड़के स्थानीय लोग
सूत्रों के अनुसार,संजय कुमार, जो घाघीडीह सेंट्रल जेल में कक्षपाल के पद पर कार्यरत है, भालूबासा क्षेत्र में नौ साल की बच्ची के साथ गलत हरकत की। बच्ची के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सीतारामडेरा थाना पहुँच गए और आरोपी पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस और प्रशासन हरकत में
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सिटी एसपी कुमार शिव आशीष खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और लोगों को शांत करने का प्रयास किया।सिटी एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा —पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो दोषी होगा उस पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।
