वंश नहीं, भविष्य चुने जनता” — घाटशिला में जेकेएलएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू के समर्थन में जयराम महतो की अपील

Spread the love

घाटशिला।घाटशिला उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को झारखंड लोककल्याण मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपने पार्टी प्रत्याशी रामदास मुर्मू के नामांकन के दौरान जोरदार चुनावी हुंकार भरी।

राजा के बेटे को राजा नहीं बनने दिया जाए

इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर “बाहरी बनाम भीतरी” का नारा बुलंद करते हुए जनता से अपील की कि इस चुनाव में “राजा के बेटे को राजा नहीं बनने दिया जाए।”जयराम महतो ने कहा कि संविधान ने जनता को मत का अधिकार इसलिए दिया है ताकि वे अपने हक़ और विकास के लिए सही जनप्रतिनिधि चुन सकें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता अपने मत का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करे जिन्होंने वर्षों तक क्षेत्र की अनदेखी की है।

बाबूलाल सोरेन और पूर्व सीएम चंपई सोरेन पर किया तीखा हमला

विधायक महतो ने अपने संबोधन में घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन और उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “चंपई सोरेन आदिवासी हितों के नाम पर सिर्फ झूठा श्रेय लेने का काम करते रहे हैं, जबकि ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि आज भी आदिवासी समुदाय उपेक्षित है।”उन्होंने भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को “डरपोक और निकम्मा” करार देते हुए कहा कि “जो खुद अपने क्षेत्र में जनता का सामना नहीं कर सकता, वह जनसेवा कैसे करेगा?”

भविष्य का नेता चुनें, वंश का नहीं

जयराम महतो ने कहा कि JLKM जनता की पार्टी है, और घाटशिला में जनता के मुद्दों पर संघर्ष करेगी। उन्होंने मंच से उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करें और “भविष्य का नेता चुनें, वंश का नहीं।”नामांकन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में JLKM कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। मौके पर पार्टी नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि आने वाला उपचुनाव घाटशिला की दिशा और दशा दोनों तय करेगा।

More From Author

एक्सएलआरआई जमशेदपुर और एस्टर डीएम हेल्थकेयर, दुबई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर: तकनीक और मानवीय जुनून से तय होगा व्यवसाय का भविष्य

जमशेदपुर: भालूबासा में सेंट्रल जेल के कक्षपाल पर 9 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, आक्रोशित लोगों का सीताराम डेरा थाना में हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.