
जमशेदपुर। आगामी सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए जमशेदपुर एफसी की टीम 23 अक्टूबर को गोवा रवाना होने वाली है, और इस महत्वपूर्ण अभियान से ठीक पहले टीम के युवा और प्रतिभाशाली विंगर मोहम्मद सनन नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ टीम से जुड़ गए हैं।हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के साथ बेंगलुरु में प्रशिक्षण कैंप से लौटे 21 वर्षीय सनन ने अपने अनुभव साझा किए।
राष्ट्रीय टीम के अनुभव से हुए मजबूत
मोहम्मद सनन ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ प्रशिक्षण ने उन्हें खेल के तकनीकी और मानसिक दोनों ही पहलुओं पर काफी मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि अब वह इस सीख को जमशेदपुर एफसी के लिए मैदान पर उतारने को तैयार हैं।सनन ने जमशेदपुर लौटने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “जमशेदपुर में लौटना हमेशा खास होता है, यह क्लब मेरे लिए परिवार जैसा है। हम सुपर कप की तैयारी में पूरी तरह केंद्रित हैं।”
कोच स्टीवन डायस की रणनीति पर फोकस
सनन ने कोच स्टीवन डायस के मार्गदर्शन में चल रही टीम की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि टीम इस समय मुख्य रूप से अनुशासन और आक्रामक मूवमेंट पर खास ध्यान दे रही है। कोच डायस टीम को हर मैच के लिए व्यवस्थित और तेज-तर्रार फुटबॉल के लिए तैयार कर रहे हैं।
विदेशी खिलाड़ियों से सीखने को उत्सुक
जमशेदपुर एफसी में फ्रांस के मदीह तलाल और कैमरून के मेसी बाउली जैसे नए और अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों के आगमन को लेकर भी सनन उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलकर और उनसे सीखकर मैं खुद को और बेहतर बनाना चाहता हूँ।”जमशेदपुर एफसी अपने सुपर कप अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर को एफसी गोवा के खिलाफ करेगी। टीम और खिलाड़ियों का यह नया जोश प्रशंसकों के लिए टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें जगाता है।
