
गम्हरिया।आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में जय माता दी यंग बॉयज़ कमेटी, कांड्रा की ओर से बुधवार से घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार आठ वर्षों से छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों के लिए सुव्यवस्थित और स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराने की परंपरा जारी है।इस वर्ष भी कमेटी ने मनीकुई स्वर्णरेखा नदी छठ घाट की सफाई का जिम्मा उठाया है। सुबह से ही घाट परिसर में जेसीबी मशीन और स्थानीय युवाओं की मदद से सफाई अभियान चलाया गया। जलकुंभी, झाड़ियां और मिट्टी हटाकर घाट को समतल बनाया जा रहा है ताकि व्रतधारियों को अर्घ्य के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आसपास के इलाकों से उमड़ते हैं श्रद्धालु
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष कांड्रा, गम्हरिया, सरायकेला और आस-पास के क्षेत्रों से सैकड़ों छठव्रती मनीकुई स्वर्णरेखा नदी के घाट पर आकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
श्रद्धालुओं से की अपील
कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने पूजा स्थल का सीमांकन चूना से करें, ताकि भीड़ के दौरान किसी तरह की आपाधापी या विवाद की स्थिति न बने। साथ ही उन्होंने पत्थर से स्थल को न घेरने का अनुरोध किया है ताकि घाट की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में बाधा न उत्पन्न हो।
सफाई अभियान में जुटे सदस्य
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, राहुल साह, आशुतोष बर्मन, महेश महतो, सिद्धार्थ महतो, राजू नंदी, राकेश महंती, अमित सेन सहित कई सदस्य मौजूद थे। सभी ने कहा कि छठव्रतियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी और घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से भी सहयोग मांगा जाएगा।
