
सरायकेला। उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार और अधीक्षक, उत्पाद विभाग सरायकेला सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में, उत्पाद विभाग ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गोपनीय सूचना के आधार पर, प्रभारी नीरज कुमार और उनकी टीम ने राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम मंजगांव, टोला जोजोबेरा स्थित जंगल में एक अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी की।
300 किलो जावा महुआ विनष्ट
छापेमारी के दौरान, उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे इस अड्डे से 50.00 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही, लगभग 300 किलोग्राम जावा महुआ को भी मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।जावा महुआ का इस्तेमाल अवैध शराब बनाने के लिए किया जाता था, जिसे नष्ट करने से अवैध शराब के निर्माण को बड़ा झटका लगा है।
अड्डा संचालक पर मामला दर्ज
उत्पाद विभाग ने इस अवैध अड्डे के संचालक बंगरू टुडू के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। हालांकि, छापेमारी के दौरान अड्डा संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस और उत्पाद विभाग अब आरोपी बंगरू टुडू की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं।
