
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परविंदर सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया। सीजीपीसी कार्यालय में विशेष रूप से एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
शॉल, सिरोपा और बुके भेंट कर किया सम्मान
सीजीपीसी की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह को शॉल, सिरोपा और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में गुरुद्वारा कमेटी के कई वरीय सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।सेंट्रल कमेटी द्वारा इस सम्मान के लिए परविंदर सिंह ने सीजीपीसी के प्रति गहरा आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए गौरव की बात है।
झारखंड सरकार से संबंधित समस्याओं के निराकरण का आश्वासन
इस अवसर पर, परविंदर सिंह ने सीजीपीसी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की झारखंड सरकार से संबंधित समस्याएं होंगी, तो वह उनका शीघ्र निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिख समुदाय और गुरुद्वारों से संबंधित सभी मामलों में सहयोग करना है।सीजीपीसी सदस्यों ने इस आश्वासन का स्वागत किया। इस सम्मान समारोह के माध्यम से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं।
