
आदित्यपुर। सार्वजनिक काली पूजा कमिटी, आसंगी कालीबाड़ी द्वारा गुरुवार को अपने वार्षिक कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य के तहत, चार हज़ार से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें आने वाली ठंड से राहत मिल सकेगी।
चार दशक पुरानी है परंपरा
कमिटी द्वारा शुरू की गई यह सेवा एक लंबी और अटूट परंपरा का हिस्सा है, जो वर्ष 1982 से निरंतर जारी है। हर साल यह कमिटी ठंड के मौसम से पहले गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करके समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश करती है।
एनआईटी असिस्टेंट निदेशक ने की सराहना
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी के असिस्टेंट निदेशक आर.पी. शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कमिटी के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना एक अनुकरणीय पहल है। यह कार्य समाज को यह संदेश देता है कि हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।”
कमिटी सदस्यों ने लिया सेवा जारी रखने का संकल्प
इस भव्य और सफल आयोजन को बनाने में कमिटी के कई सदस्यों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। इनमें अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान, मनोज प्रधान, एस.एन. साहू, प्रेम प्रधान, अजीत प्रधान, विवेकानंद प्रधान, विनोद बर्मा, गणेश प्रधान, गोपाल प्रधान, राखल प्रधान, वंशी सरदार, परमानंद प्रधान, और अंगद प्रधान सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।
