मनोहरपुर में सोहराय पर्व के दौरान जघन्य वारदात: छोटे भाई ने बड़े भाई को पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

Spread the love

मनोहरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेंगालबेडा गांव में बुधवार देर रात सोहराय पर्व के दौरान एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पारिवारिक विवाद के बाद हुई है।मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय आशीष कंडुलना के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटा भाई अनीश कंडुलना मौके से फरार हो गया है।

सोहराय पर्व के बीच शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को रेंगालबेडा के छप्पल टांड में सोहराय पर्व मनाया जा रहा था। इसी दौरान, दोनों भाइयों आशीष और अनीश के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। यह अनबन जल्द ही विवाद में बदल गई और दोनों भाई लड़ते-लड़ते घर से कुछ दूर चले गए।इसी दौरान, गुस्से में आकर आरोपी अनीश ने अपने बड़े भाई आशीष पर हमला कर दिया। उसने पास पड़े पत्थर से आशीष के गर्दन को रगड़-रगड़ कर गला रेत दिया और उसे कुचल दिया, जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।

खुद परिजनों को दी जानकारी, फिर हुआ फरार

घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनीश कंडुलना ने खुद ही इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और तत्काल मौके से भाग गया।इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मनोहरपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले को लेकर फरार आरोपी अनीश कंडुलना की गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस इस जघन्य वारदात के पीछे के सटीक कारणों की भी गहनता से जांच कर रही है।

More From Author

आदित्यपुर: आसंगी कालीबाड़ी में वार्षिक कंबल वितरण, 1982 से जारी परंपरा के तहत 4000 जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

चाकुलिया में दिल दहला देने वाली घटना: कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से 77 वर्षीया माँ की हत्या की, सुबह थाने में किया सरेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.