
जमशेदपुर।जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत नगर में शुक्रवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी। इस गंभीर घटना में स्थानीय युवक जफर अली उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल हो गया।
अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जफर अली अपने घर के पास खड़ा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग की और तत्काल मौके से फरार हो गए।गोली लगने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आसपास के लोगों ने तत्काल घायल युवक को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर डॉक्टर निगरानी रखे हुए हैं।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
गोलीकांड की जानकारी मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।पुलिस सूत्रों का मानना है कि यह घटना पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि गोली चलाने के वास्तविक कारणों का खुलासा गहन जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है।
इलाके में भय और तनाव
इस गोलीकांड के बाद मिल्लत नगर क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।
