
जमशेदपुर।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अब चुनावी मैदान में कुल 13 प्रत्याशी शेष रह गए हैं। इन 13 प्रत्याशियों में 12 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को मतगणना
इन सभी 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 नवंबर को होने वाले मतदान से होगा। वहीं, 14 नवंबर को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना का काम किया जाएगा।
₹2.73 करोड़ जब्त, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अब तक चेक नाका से 2 करोड़ 73 लाख रुपये के आस-पास की रकम जब्त की गई है। डीसी ने स्पष्ट किया कि यदि यह रकम वैध होगी, तो नियमानुसार उन्हें वापस कर दी जाएगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की 10 कंपनियों को सौंपी जाएगी। साथ ही, पुलिस बल के जवान एवं होम गार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
