
देश /विदेश :सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)। सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में इस वर्ष लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आस्था और एकता का अद्भुत संगम बन गया। सिडनी में बसे प्रवासी बिहारी समुदाय ने बिहार झारखंड कम्युनिटी ऑस्ट्रेलिया (BJCA) के बैनर तले 25 से अधिक स्थानों पर इस महापर्व का भव्य और सफल आयोजन किया। यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संस्कृति और परंपरा की शक्तिशाली गूंज बन गया है।
1000 से अधिक बिहारी परिवारों की भागीदारी
BJCA समिति के समर्पित सदस्यों— नीता कुमारी, अभिषेक दुबे, धीरज पांडे, स्वेता कुमारी, और सुभाष झा — ने मिलकर पूरे सिडनी में ऐसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं, ताकि हर व्रती और श्रद्धालु को छठ का वही पवित्र और पारंपरिक वातावरण मिल सके, जैसा वे अपने बिहार और झारखंड में अनुभव करते हैं।
BJCA समिति सदस्य नीता कुमारी ने इस भव्य आयोजन पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि छठ पर्व हमारे दिलों में बसता है। आज सिडनी में 1000 से अधिक बिहारी परिवार जिस श्रद्धा और एकता के साथ इसे मना रहे हैं, वह हमारी संस्कृति की ताक़त है।
छठ हमारी पहचान और अस्मिता का पर्व: प्रवीन कुमार
BJCA के सलाहकार और बिहार इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (BITO) के ग्लोबल प्रेसिडेंट प्रवीन कुमार (जिसके चेयरमैन श्री चिराग पासवान जी हैं) ने इस अवसर को ‘बिहारी अस्मिता’ का प्रमाण बताया।
सफल उद्योगपति और वैश्विक एनआरआई बिहारी समुदाय के अग्रणी नेता प्रवीन कुमार ने कहा कि “छठ हमारी पहचान और अस्मिता का पर्व है। आज सिडनी में जिस भव्यता से यह मनाया गया, वह इस बात का प्रमाण है कि हम जहाँ भी रहें, बिहार हमारे दिल में बसा रहता है।”प्रवीन कुमार ‘बिहारी अस्मिता’ के प्रसार और बिहार को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
BJCA आज सिडनी के 1000 से अधिक बिहारी परिवारों का प्रतिनिधित्व करता है और पूरे ऑस्ट्रेलिया में बिहार और झारखंड की संस्कृति, एकता और गौरव का प्रतीक बन चुका है। सिडनी में छठ के इस भव्य आयोजन ने प्रवासी भारतीयों के बीच अपनी जड़ों से जुड़े रहने के महत्व को और मजबूत किया है।
