
जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह इलाके में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब झारखंड के कुख्यात बदमाश प्रिंस खान के गुर्गों और पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है।
प्रिंस खान गैंग का शूटर घायल
गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान शूटर रविकांत के रूप में हुई है। घायल शूटर को पुलिस ने हिरासत में लेकर तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
खाली क्वार्टर में छिपे थे बदमाश
पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बारीडीह हाई स्कूल के पास स्थित एक बिल्डिंग के खाली क्वार्टर में कुछ बदमाश छिपे हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रिंस खान के ये शूटर उस खाली क्वार्टर में शराब पी रहे थे।सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। जब पुलिस टीम बिल्डिंग में घुसी और बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
जवाबी फायरिंग में शूटर घायल
बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शूटर रविकांत को गोली लगी और वह घायल हो गया।सूत्रों की मानें तो घायल बदमाश प्रिंस खान गैंग का शूटर है, जिसने कुछ दिन पहले सीतारामडेरा इलाके के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की थी।
दो पिस्तौल और कारतूस बरामद
पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली जिसमे दो पिस्तौल,आधा दर्जन जिंदा कारतूस,कई खोखे और अन्य हथियार बरामद किया गया। इस बीच, मुठभेड़ का फायदा उठाकर तीन अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में सिदगोड़ा, कदमा और गोलमुरी इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है।
इलाके में दहशत, आधिकारिक बयान का इंतजार
देर रात हुई फायरिंग से पूरा बारीडीह इलाका दहशत में रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर गोलियों की आवाज सुनाई देती रही और सुरक्षा के मद्देनजर सुबह तक पुलिस बल तैनात रहा। फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मुठभेड़ पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
